जमशेदपुर में लॉकडाउन का 17वां दिन / शहर के बाजारों की सुधर रही स्थिति, भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन

21 दिन के लॉकडाउन के 17वें दिन शुक्रवार को शहर के सब्जी मंडियों की स्थिति सुधरी हुई दिखी। कई जगहों पर भीड़ के बीच लोग और सब्जी विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कई इलाकों में सुबह कैमिकल का छिड़काव किया गया। उधर, लोग घरों में रहें, बेवजह सड़कों पर न निकले, इसके लिए पुलिस ने चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वालों से पूछताछ करती रही। 


उधर, एमजीएम के वायरोलॉजी लैब पर लोड बढ़ने से कोरोना की जांच करने वाली रियल टाइम पीसीआर मशीन में बुधवार को अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। इससे जांच प्रभावित हो रहा है। प्रशासन की ओर से मिली दूसरी पीसीआर मशीन को इंस्टॉल कर ट्रायल किया जा रहा है। उम्मीद है कि शुक्रवार से यह मशीन काम करने लगेगी। टेक्टनिशियन पुरानी मशीन की भी गड़बड़ी दूर करने के प्रयास में जुटे हैं। इसके बाद दोनों मशीनों से रोजाना 80 सैंपल की जांच हो सकेगी। मशीन में गड़बड़ी की वजह से एक दिन में 40 की जगह महज 20 से 25 जांच हो पा रही है।


धालभूमगढ़ के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद आई रिपोर्ट- नहीं था कोरोना
धालभूमगढ़ के जानबुनी गांव के जिस रेलकर्मी की बुधवार को मौत हो गई थी उसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आ गई। मृत युवक को कोरोना नहीं था। हालांकि, युवक की मौत के बाद डॉक्टरों ने कोरोना का संदेह जताते हुए शव को एमजीएम अस्पताल भेज दिया था, यहां पर शव का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया था। गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस नहीं होने की पुष्टि हुई है। शव को एमजीएम के शीतगृह में रखा गया था।


शहर में हर दिन जरूरी सामान के लिए 600 ऑर्डर की बुकिंग, 2 से 24 घंटे में होम डिलीवरी
लॉकडाउन में लोग घर में रहें और उनको राशन या जरूरी सामान की दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने होम डिलीवरी सिस्टम शुरू किया है। लोग ऑनलाइन ऑर्डर देकर सामान मंगा रहे हैं। इसके लिए शहर में बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट और रिलायंस फ्रेश जैसे ब्रांड के साथ स्थानीय स्तर पर चलने वाले स्टोर्स को शामिल किया गया है। हर दिन लगभग 600 लोग होम डिलीवरी से सामान मंगवा रहे हैं। 


लॉकडाउन की शुरुआत में हर दिन दो हजार ऑर्डर की होम डिलीवरी होती थी। कई बाजारों की राशन दुकानें खुलने से अब होम डिलीवरी के लिए दबाव कम हुआ है। इसकी रियलिटी चेक करने पर पता चला कि ऑर्डर प्लेस करने के दो से 24 घंटे के भीतर होम डिलीवरी हो रही है। होम डिलवरी के लिए संबंधित स्टोर्स तय 50 रुपए शुल्क ले रहे हैं।


इन दुकानों से भेज रहे सामान



  • विशाल मेगा मार्ट, मानगो

  • रिलायंस फ्रेश, गोलमुरी

  • बिग बाजार, पीएंडएम मॉल

  • ऑल इन वन, सोनारी

  • बजरंग स्टोर, कदमा

  • श्री दुर्गा स्टोर, धातकीडीह

  • बिग बाजार

  • मानगो रिलायंस फ्रेश

  • सुविधा स्टोर, गोलमुरी



Popular posts
मध्य प्रदेश में लॉकडाउन / 20 जिलों में फैला कोरोना संक्रमण, मुख्यमंत्री शिवराज ने परेशानी के लिए जनता से मांगी माफी; कहा- घर से बाहर न निकलें
16 साल की दोस्ती टूटी / राहुल-ज्योतिरादित्य संसद में अगल-बगल बैठते थे, एक रंग की जैकेट पहनते थे; मोदी के भाषण के दौरान राहुल ने सिंधिया की तरफ देखकर ही आंख मारी थी
मप्र / प्लेटफाॅर्म नंबर 2 व 3 को जोड़ने वाले जिस एफओबी को 11 महीने पहले सेफ बताया था, वही अनसेफ
कोरोनावायरस / यात्रा पर पाबंदी लगने से इटली में 300 से ज्यादा भारतीय फंसे, महिला ने वीडियो भेजकर परेशानी बताई; पूछा- अब हम कहां जाएं